🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

आईपीएल की नीलामी में नहीं बिकने के बाद भी किसी मैच में आउट नहीं हो रहा ये बल्लेबाज

कर्नाटक के बल्लेबाज अभिनव मनोहर को IPL के पिछले सीजन में काव्या मारन ने खरीदा था। मगर IPL 2026 के ऑक्शन से पहले SRH ने उन्हें रिलीज कर दिया। वो ऑक्शन में भी नहीं बिके। मगर उसके बाद जितने मैच खेले हैं किसी में आउट नहीं हुए हैं।

By तानिया राय, Posted by: लखन भारती

Jan 05, 2026 14:39 IST

इसे उस खिलाड़ी का गुस्सा समझें या जो भी, पर है ये 16 आने सच बात. IPL 2026 के ऑक्शन में नहीं बिकने के बाद से उस बल्लेबाज को आउट करना गेंदबाजों के लिए पहेली बन चुका है। वो जिस भी मैच में खेल रहा है, उसमें बस रन बना रहा है, आउट नहीं हो रहा। ये वही बल्लेबाज है, जिसे काव्या मारन ने अपनी IPL टीम SRH से निकाल यानी कि रिलीज कर दिया था। मगर अब वो जिस अंदाज और मिजाज में खेल रहा है, मानो सबको गलत साबित करने में जुटा है। हम बात कर रहे हैं विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक से खेलने वाले अभिनव मनोहर की।

IPL 2026 के ऑक्शन में नहीं बिकने के बाद खेले 5 मैच

16 दिसंबर को IPL 2026 के ऑक्शन में नहीं बिकने के बाद अभिनव मनोहर ने 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेला। उसके बाद से वो अब तक कुल 5 मैच इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। मगर किसी में भी मनोहर, विरोधी गेंदबाज का शिकार नहीं बने हैं। वो हर मैच में नाबाद रह रहे हैं।

किसी मैच में आउट नहीं हो रहे अभिनव मनोहर

विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अभिनव मनोहर ने कर्नाटक की ओर से पहला मैच झारखंड के खिलाफ खेला था, जिसमें 56 रन की नाबाद पारी खेली थी। उसके बाद 26 दिसंबर को केरल के खिलाफ खेले दूसरे मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। 29 दिसंबर को तीसरे मैच में अभिनव मनोहर तमिलनाडु के खिलाफ उतरे और 20 रन बनाकर नाबाद रहे। 31 दिसंबर को पुदुचेरी के खिलाफ वो 21 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं 3 जनवरी को त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने 79 रन नाबाद पारी अपनी टीम कर्नाटक के लिए खेली।

5 मैचों की 4 पारियों में नाबाद रहते हुए बना चुके 176 रन

यानी, अभिनव मनोहर ने IPL 2026 ऑक्शन में नहीं बिकने के बाद खेले 5 मैच की 4 पारियों में अब तक 176 रन, 90 गेंदों का सामना करते हुए बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 17 चौके जमाए हैं।

काव्या मारन ने टीम से किया था रिलीज

दाएं हाथ के आक्रामक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और फिनिशर अभिनव मनोहर को काव्या मारन ने IPL 2025 के ऑक्शन में 3 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद से जोड़ा था। लेकिन, IPL 2026 के ऑक्शन से पहले SRH मे अभिनव मनोहर को रिलीज कर दिया था।

Prev Article
टीम इंडिया को घर में टेस्ट हराना नहीं होगा आसान, कप्तान शुभमन गिल ने तैयार किया मास्टर प्लान
Next Article
कौन है अमन राव ? वीएचटी में शमी की टीम के खिलाफ ठोका दोहरा शतक, RR ने 30 लाख में किया है टीम में शामिल

Articles you may like: