🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

अत्यधिक शराबखोरी, सीरीज के बीच ‘वैकेशन’-एशेज में हार के बाद सवालों के घेरे में बेन स्टोक्स और उनकी टीम

मौजूदा एशेज में इंग्लैंड की लगातार तीन हार के बाद खिलाड़ियों के व्यवहार पर सवाल उठने लगे हैं।

By सौम्यदीप दे, Posted by: रजनीश प्रसाद

Dec 23, 2025 17:55 IST

एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर ‘बैजबॉल’ औंधे मुंह गिर पड़ा है। मौजूदा एशेज के पहले तीन मैच हारकर इंग्लैंड ने एक बार फिर सीरीज गंवा दी है। इसके साथ ही इंग्लैंड लगातार चौथी बार एशेज सीरीज हारा है। इस खराब प्रदर्शन की वजह क्या है? जहां एक ओर खिलाड़ियों की नाकामी सामने आ रही है, वहीं दूसरी ओर सीरीज के बीच इंग्लैंड के खिलाड़ियों के घूमने जाने और शराब पीने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी चार दिनों के लिए नूसा घूमने गए थे। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने आरोप लगाया कि वहां हैरी ब्रुक और बेन स्टोक्स समेत खिलाड़ियों ने जरूरत से ज्यादा शराब पी। अब इस पूरे मामले की जांच करेगा। यह जानकारी मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने दी है।

क्यों सवालों में हैं बेन स्टोक्स और उनकी टीम?

एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट में भी बेन स्टोक्स की टीम को 82 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने चार दिन का ‘ब्रेक’ लिया था। आरोप है कि नूसा में छुट्टियां मनाने के दौरान खिलाड़ियों ने अत्यधिक शराब का सेवन किया। रॉब की ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज तो नहीं किया, लेकिन खिलाड़ियों का बचाव जरूर किया। उन्होंने कहा कि अत्यधिक शराब पीने को लेकर जो बातें कही जा रही हैं, अगर सच में ऐसा कुछ हुआ है तो हम इसकी जांच करेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए ज़्यादा शराब पीना बिल्कुल ठीक नहीं है और इस मुद्दे को नजरअंदाज करना भी गलत होगा। हालांकि, मुझे जितनी जानकारी है, उस हिसाब से ट्रिप के दौरान खिलाड़ियों का व्यवहार सही था।

रॉब की ने और क्या कहा?

रॉब की को खिलाड़ियों के नूसा घूमने जाने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वह शराब पीने की ‘संस्कृति’ के खिलाफ हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी शराब पीने के मामले में हैरी ब्रुक और जैकब बेथेल को टीम मैनेजमेंट की ओर से चेतावनी दी गई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान मैच से एक दिन पहले दोनों को एक बार में शराब पीते देखा गया था। तब साफ कहा गया था कि अगर ऐसी घटना दोबारा हुई तो पूरी टीम को जवाबदेह ठहराया जाएगा। हालांकि उस समय ब्रुक और उनके साथियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई थी, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले को हल्के में भी नहीं लिया। इसलिए एशेज सीरीज के बीच एक बार फिर शराबखोरी को लेकर विवाद खड़ा होने से रॉब की नाराज हैं।

Prev Article
चार हजार का कीर्तिमान बना कर स्मृति ने मिसाल कायम की
Next Article
श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी अभ्यास - क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में वापसी कर पाएंगे?

Articles you may like: