आगरा: सोचिए, आप सर्दियों की छुट्टियों में आगरा घूमने गए हैं। ताजमहल देखने के लिए टिकट भी ले लिया है लेकिन सामने पहुंचकर आपको कहना पड़े “ताजमहल गया कहां?” आज सुबह कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला। सुबह-सुबह आगरा पहुंचे पर्यटकों के सामने घने कोहरे और प्रदूषण की वजह से ताजमहल लगभग गायब हो गया। ताज व्यू पॉइंट से शूट किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है हालांकि इसकी सत्यता की पुष्टि एइ-समय ऑनलाइन ने नहीं की है। वीडियो में जहां ताजमहल होना चाहिए, वहां पर्यटक बस धुएं और कोहरे की मोटी परत को देखते नज़र आते हैं। कमेंट सेक्शन में लोग मज़ाक कर रहे हैं, कोई लिख रहा है कि यह ताजमहल नहीं, कोहरा-महल है तो कोई कह रहा है कि लगता है सर्दियों में ताजमहल पर वीएफएक्स चला दिया गया है। हालांकि ताजमहल न देख पाने से पर्यटकों का मन सच में खराब हो गया।
एक यूज़र ने मज़ाक में लिखा कि अब असली से ज़्यादा पोस्टकार्ड में ताजमहल अच्छा दिखता है। सिर्फ आगरा ही नहीं, अयोध्या समेत उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी यही हाल है। घने कोहरे के कारण जनजीवन लगभग ठप हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अयोध्या में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है और कोहरा काफी घना है। इसी वजह से 20 दिसंबर से कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि रविवार को भी आगरा में कोहरा बना रहेगा। ऐसे में अगर ताजमहल देखने का प्लान हो तो साथ में टॉर्च ले जाना समझदारी होगी। कुल मिलाकर उत्तर भारत के लोग अब धूप के दर्शन के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।