इस्लामाबादः पाकिस्तान की सेनाओं के तीनों शाखाओं के प्रमुख के रूप में अपने पहले भाषण में ही आसिम मुनीर ने भारत को चेतावनी दी। उनका दावा है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की आक्रामकता की स्थिति में इस्लामाबाद की प्रतिक्रिया और भी तेज़ और प्रबल होगी। इस मुद्दे पर उन्होंने यह भी कहा कि भारत किसी भ्रम में न रहे। यह चेतावनी पाकिस्तान के चीफ ऑफ डिफेंस फ़ोर्सेज़ आसिम मुनीर ने दी है।
इसी वर्ष पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था। रात के अंधेरे में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर भारत ने नौ आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद कर दिए थे। पाकिस्तान की कई सैन्य चौकियों पर भी सटीक हमला किया गया था। दिल्ली ने यह भी कहा था कि आने वाले दिनों में इस्लामाबाद भारत पर कोई हमला करने की कोशिश करेगा तो उसे उचित जवाब दिया जाएगा।
इसके बाद ही पाकिस्तान ने ‘चीफ ऑफ डिफेंस फ़ोर्सेज़’ नाम का एक नया पद बनाया है। पाकिस्तान की वायुसेना, थलसेना और नौसेना-इन तीनों के शीर्ष पद पर आसिम मुनीर को नियुक्त किया गया है। सूत्रों के अनुसार सोमवार को पाकिस्तान की नवगठित डिफेंस फ़ोर्सेज़ के मुख्यालय में तीनों सेवाओं के प्रमुखों और अन्य सैन्य अधिकारियों के साथ आसिम मुनीर ने बैठक की। गार्ड ऑफ ऑनर लेने के तुरंत बाद उन्होंने भारत को धमकी दी।
पाकिस्तान के समाचार चैनल जियो न्यूज़ ने बताया कि नवगठित रक्षा बलों के मुख्यालय की स्थापना को आसिम मुनीर ने ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य थल, वायु और नौसेना-इनके एकीकृत ढांचे के माध्यम से बहु-क्षेत्रीय अभियानों को और सशक्त बनाना है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस्लामाबाद इस बार भारत को जवाब देगा। इस मामले में भारत को किसी भी तरह की गलतफ़हमी नहीं रखनी चाहिए। साथ ही आधुनिक युद्ध के बदलाव का उल्लेख करते हुए मुनीर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तानी जनता की भूमिका और सेना की क्षमता की सराहना की। उन्होंने उस ऑपरेशन को भविष्य के संघर्षों के लिए एक केस स्टडी भी बताया।