नई दिल्ली: हाल ही में इंडिगो की उड़ान रद्द होने के कारण पूरे देश में भारी समस्या पैदा हुई थी। पिछले कुछ दिनों में कोहरे की वजह से उत्तर भारत के कई स्थानों पर कई उड़ानें रद्द हुईं। विमान मंत्री राम मोहन नैडू ने इसी माहौल में अच्छी खबर दी। बुधवार को मंत्री ने बताया कि जल्द ही भारत के आकाश में दो नई एयरलाइंस आ सकती हैं। सरकार की ओर से उनके साथ बातचीत भी की गई है।
X हैंडल में मंत्री ने बताया कि AI Hind Air और FlyExpress नामक दो नई एयरलाइंस इस सप्ताह विमान मंत्रालय की ओर से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) प्राप्त कर चुकी हैं। इससे पहले यह प्रमाणपत्र एक और एयरलाइन Shankh Air को भी मिल चुका है।
असामाजिक विमान परिवहन मंत्री राम मोहन नैडू ने बताया कि भारत में एविएशन सेक्टर में और एयरलाइंस आने के लिए मंत्रालय प्रोत्साहित कर रहा है। मंत्री ने बताया कि देश की आंतरिक हवाई संपर्क सुविधा को बेहतर बनाने के लिए केंद्रीय सरकार की कई परियोजनाओं ने मदद की है। उन्होंने छोटे-छोटे शहरों में उड़ान सेवा देने के लिए शुरू किए गए UDAN परियोजना का भी उल्लेख किया। इस परियोजना के माध्यम से Star Air, India One Air, Fly 91 जैसी छोटी एयरलाइन ऑपरेटर बाजार में आई हैं।