साल बदलते ही बंगाल में विधानसभा चुनाव। इस बार बंगाल के चुनाव को लेकर भी चुनाव आयोग की विशेष नजर है। आगामी 5 जनवरी को आयोग इसके संबंध में दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक करने वाला है। इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार उपस्थित हो सकते हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल सहित राज्य पुलिस के आला अधिकारी इस विशेष बैठक में मौजूद रहेंगे। इस राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव पर इस बैठक में चर्चा हो सकती है, जानकारी के मुताबिक ऐसा ही बताया जा रहा है।
चुनाव आयोग सूत्रों से पता चला है कि बैठक में आयोग मतदान केंद्र के भीतर और बाहर में कैमरे लगाने का मामला उठ सकता है।
दूसरी ओर बंगाल में मतदाता सूची की विशेष गहन संशोधन प्रक्रिया चल रही है। पहले ही मसौदा मतदाता सूची जारी की जा चुकी है। मंगलवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि सुनवाई के मामले में पहले प्रति दिन 100 लोगों को बुलाने का निर्णय लिया गया था। अब उस संख्या को बढ़ाकर 150 कर दिया गया है।