कलछुल-छोलनी से नहीं,जेसीबी की मदद से कड़ाही में पक रही दाल ?

By तितली बिश्वास, Posted by: Shweta Singh

Sep 22, 2025 08:40 IST

क्या आपने कभी जेसीबी (अर्थ मूवर)से दाल पकाते देखा है? क्या! सुनकर अजीब लग रहा है, लेकिन वास्तव में ऐसा ही हुआ है जिसे जानकर आप सच में हैरान हो जाएंगे।

कलछुल-छोलनी से नहीं, मिट्टी खोदने वाले जेसीबी (अर्थ मूवर)की मदद से इस बार विशालकाय कड़ाहीमें पकायी गयी दाल। इस दाल को खाने के बादअनगिनत लोगोंने इसकी तारीफ भी की। सच में, जीवित रहते हुए इस दुनिया में और न जाने क्या-क्या देखना पड़ेगा, कौन जानता है? ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर फैल गया है जिसकी सत्यता की जांच समाचार एई समय ने नहीं की है। वायरल हुए वीडियो से समझ आ रहा है कि यह घटना मध्य प्रदेश के मुरैना क्षेत्र की है। 'निराजाद निराजाद' नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो वायरल हुआ है।

जेसीबी (अर्थ मूवर)को लेकर विवाद कम नहीं है। डबल इंजन राज्य में जेसीबी से अवैध निर्माण तोड़ने का आरोप लगा था, विपक्ष भी मुखर हुआ था। उसको लेकर 2024 में काफी हंगामा हुआ था। अब फिर से खबरों की सुर्खियों में अर्थ मूवर। सड़कों और गलियां बनाने के साथ ही अब अर्थ मूवर से विशालकाय कड़ाही में दाल पकायी गयी है। क्या वह दाल वाकई स्वादिष्ट है? कहीं इस दाल को खाते ही बिस्तर तो नहीं पकड़ना पड़ेगा? इन्हीं बातों को लेकर सोशल साइट्स पर शोर मच गया है।

वायरल हुए वीडियो के बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा है कि कोई कह रहा है 'एक साल में पाकिस्तान जितना खाना खाता है, भारत के मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र में एक दिन में दो भंडारों में इतनी विशाल मात्रा में खाने की व्यवस्था की जाती है।' कुछ लोग यह वीडियो देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं, वहीं कुछ लोगों के अनुसार यह खाना स्वयं भगवान का प्रसाद है। हालांकि कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने यह वीडियो देखकर तुरंत भारत के खाद्य सुरक्षा विभाग (FSSAI) को जल्द कार्रवाई करने की बात कही है।

Articles you may like: