बेंगलुरुः सिनेमा हॉल के महिला शौचालय के भीतर से एक गुप्त कैमरा बरामद किया गया है। यह घटना बेंगलुरु के मडिवाला थाना क्षेत्र स्थित लोकप्रिय संध्या थिएटर की है। घटना की जानकारी सामने आते ही भारी सनसनी फैल गई। हालांकि यह घटना कुछ दिन पहले की है लेकिन अब जाकर सार्वजनिक हुई है। मामले में संलिप्तता के संदेह में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि गुप्त कैमरा किस तरह लगाया गया था।
सूत्रों के मुताबिक जिस दिन यह घटना हुई उस दिन उस सिनेमा हॉल में लोकप्रिय तेलुगु फिल्म ‘नुव्वु नाकु नाचाव’ की री-रिलीज हुई थी। इसी कारण थिएटर में दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ थी। फिल्म के इंटरवल के दौरान महिला दर्शकों का एक समूह शौचालय गया जहां उनकी नजर सबसे पहले छिपे हुए कैमरे पर पड़ी। देखते ही देखते यह खबर हॉल में मौजूद अन्य दर्शकों तक फैल गई।
घटना में आरोपी होने के संदेह में हॉल में मौजूद एक युवक को दर्शकों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। सूत्रों के अनुसार गुस्साए दर्शकों ने उस युवक की पिटाई भी की। इसके बाद सिनेमा हॉल प्रबंधन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। मडिवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची शौचालय के भीतर छिपे कैमरे को बरामद किया और स्थिति को नियंत्रित किया। साथ ही आरोपी युवक को उग्र भीड़ से बचाकर अपनी हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ शुरू कर दी है। जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कैमरा शौचालय में कब लगाया गया था और क्या इसके जरिए कोई वीडियो रिकॉर्ड किया गया है या नहीं। इसके अलावा इस घटना में किसी और की संलिप्तता है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है। बरामद किए गए कैमरे को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
इस घटना ने आम लोगों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मडिवाला थाना पुलिस ने मामले की उचित जांच का आश्वासन दिया है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही है।