भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मैच में 30 रन की शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज 3–1 से अपने नाम कर ली।
शुक्रवार को हार्दिक पांड्या की विस्फोटक पारी ने भारत को 5 विकेट पर 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की। हार्दिक ने सिर्फ 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो भारत की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने महज 25 गेंदों में 63 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें पांच चौके और पांच लंबे छक्के शामिल थे।
वहीं तिलक वर्मा ने भी अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए 73 रनों की आकर्षक पारी खेली। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 105 रनों की विनाशकारी साझेदारी की और मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर मोड़ दिया।
इसी दौरान हार्दिक के एक विशाल छक्के से मैदान के बाहर एक अनहोनी घटना हो गई। बाउंड्री लाइन के पास खड़े एक कैमरामैन को गेंद जोर से जा लगी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। हालांकि, अपनी पारी के बाद हार्दिक ने जो इंसानियत दिखाई, उसने सबका दिल जीत लिया। पारी समाप्त होने के बाद हार्दिक खुद कैमरामैन के पास गए, उसकी सेहत का हाल जाना, उसे आइस पैक लगाने में मदद की और उसे गले भी लगाया। यह पल देखते ही देखते वायरल हो गया और प्रशंसकों से खूब तारीफ मिली।
अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए हार्दिक पांड्या को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने कहा कि जीत ही असली लक्ष्य होता है, और जब आपका योगदान टीम को जीत दिलाने में मदद करता है, तो वह हमेशा खुशी देता है। हालांकि मुझे नहीं पता था कि मैंने भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाया है। आउट होकर लौटते समय भी मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। बाद में हमारी सोशल मीडिया टीम ने मुझे बताया।
उन्होंने आगे कहा कि यह जानने के बाद मेरी पहली प्रतिक्रिया थी अरे, टॉप पोजिशन से चूक गया! लेकिन खुशी है कि युवी पाजी के पास वह रिकॉर्ड अब भी है। सच तो यह है कि मैंने पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड से कह दिया था कि मैं पहली ही गेंद पर आगे बढ़कर छक्का मारूंगा। मुझे पूरा भरोसा था कि ऐसा होगा।