नूरपुर-गदियाड़ा फेरी सेवा बदले समय पर सोमवार से फिर से हो रही है शुरू

By Author : Tuheena Mondal, Published By : Moumita Bhattacharya

Sep 21, 2025 15:15 IST

रविवार को डायमंड हार्बर जिला प्रशासन की ओर से एक बैठक में फैसला लिया गया कि फिलहाल नूरपुर पोर्ट ट्रस्ट के जेटी से फेरी सेवा शुरू की जाएगी।

हावड़ा, 14 सितंबर : हावड़ा के गदियाड़ा से दक्षिण 24 परगना के नूरपुर तक फेरी सेवा कल, सोमवार से फिर से शुरू होने जा रही है। कुछ दिन पहले नूरपुर में नदी के बांध पर दरारें देखी गई थी। और इसी कारण से अनिश्चित काल के लिए संबंधित मार्ग पर फेरी सेवा को बंद कर दिया गया था। रविवार को डायमंड हार्बर जिला प्रशासन की ओर से एक बैठक में फैसला लिया गया कि फिलहाल नूरपुर पोर्ट ट्रस्ट के जेटी से फेरी सेवा शुरू की जाएगी।

गदियाड़ा जेटी घाट के मैनेजर अशोक पाल ने बताया कि सोमवार सुबह से फिर से फेरी सेवा शुरू की जाएगी। रविवार शाम को परीक्षण के तौर पर दो लॉन्च चलाए जाएंगे। इसके बाद सोमवार सुबह से नूरपुर-गदियाड़ा फेरी सेवा शुरू होने जा रही है।

हालांकि रात के समय नूरपुर से फेरी सेवा के समय में कुछ बदलाव किया गया है। अशोक पाल ने बताया कि पहले नूरपुर से गदियाड़ा जाने के लिए आखिरी फेरी शाम 6:50 बजे मिलती थी। उसका समय बदलकर शाम 6 बजे कर दिया गया है। दूसरी ओर, सोमवार से नूरपुर-गदियाड़ा फेरी सेवा फिर से शुरू होने की खबर से आम लोगों ने राहत की सांस ली है। क्योंकि इस रास्ते के बंद हो जाने पर उन्हें शिवगंज होकर काफी घूमकर दक्षिण 24 परगना जाना पड़ रहा था।

इससे लोगों को समस्या हो रही थी। आखिरकार उस समस्या का समाधान हो गया। इस मार्ग से प्रतिदिन बहुत से लोग गदियाड़ा जाते हैं। फेरी सेवा बंद हो जाने से वे भी नहीं जा रहे थे। इससे उनके व्यवसाय को नुकसान हो रहा था। व्यवसायियों का कहना है कि सोमवार को फेरी सेवा शुरू होने से वह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।

Articles you may like: