नयी दिल्लीः अब तक पूरे देश में जो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही थीं, वे सभी दो सीट वाली थीं, यानी यात्रियों को बैठकर यात्रा करनी होती थी। लेकिन अब वंदे भारत की स्लीपर कोच वाली ट्रेन जल्द ही शुरू होने वाली है। यह नई ट्रेन गुवाहाटी–हावड़ा रूट पर चलेगी।
रेल मंत्री ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस नए कोच में अत्याधुनिक सभी व्यवस्थाएँ होंगी। नई कोच में बड़े ट्रे होल्डर, खिड़की पर पर्दा, रात में पढ़ने के लिए रीडिंग लाइट, हैंगर, मैगज़ीन होल्डर और बड़े बेसिन जैसी सुविधाएँ होंगी। इसके अलावा, दृष्टिहीन लोगों के लिए सीट नंबर ब्रेल लिपि में भी लिखे गए हैं।
रेल मंत्री ने यह भी कहा कि जनवरी महीने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस नए कोच का उद्घाटन करेंगे। ट्रेन के अंदर यात्रियों की सुविधा के लिए नर्म गद्दी वाली विशेष बर्थ, बेहतर सस्पेंशन (झटकों को कम करने वाली तकनीक), टॉक-बैक सिस्टम और स्वचालित दरवाज़े की व्यवस्था होगी। टॉक-बैक सिस्टम से आपात स्थिति में यात्री सीधे ट्रेन के लोको पायलट से बात कर सकेंगे।
हाल ही में रेलवे सुरक्षा आयोग के तहत इस नए कोच का ट्रायल सफलतापूर्वक किया गया है। नए साल के पहले दिन ही रेल मंत्री ने वंदे भारत स्लीपर कोच की घोषणा की थी।
इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे-जिनमें 11 थर्ड क्लास AC, 4 सेकंड क्लास AC और 1 फर्स्ट क्लास AC कोच शामिल होंगे।
रेल मंत्री ने बताया कि खाना शामिल होने पर थर्ड क्लास AC कोच का किराया लगभग ₹2,300, सेकंड क्लास AC कोच का किराया ₹3,000 और फर्स्ट क्लास AC कोच का किराया ₹3,600 रहेगा। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन विमान यात्रा की तुलना में बहुत कम किराये में यात्रियों को विमान जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराएगी।