गुवाहाटीः कांग्रेस ने असम विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षता प्रियंका गांधी वाड्रा को सौंपी है। पार्टी की ओर से जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार रात बताया कि इस साल के पहले हिस्से में चुनाव वाले पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए स्क्रीनिंग कमेटियां बनाई गई हैं। असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए चार सदस्यीय कमेटियां गठित की गई हैं। यह कमेटियां उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देंगी।
असम के लिए बनी कमेटी की अध्यक्ष प्रियंका गांधी होंगी। उनके साथ लोकसभा सांसद इमरान मसूद और सप्तगिरी शंकर उलाका तथा सिरीवेल्ला प्रसाद को सदस्य बनाया गया है। कांग्रेस असम में अन्य विपक्षी दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
126 सदस्यीय असम विधानसभा के चुनाव मार्च–अप्रैल में होने की संभावना है। पिछले महीने कांग्रेस, सीपीआई(एम), रायजोर दल, असम जातीय परिषद, सीपीआई, सीपीआई(एमएल) लिबरेशन, जातीय दल–असम और एपीएचएलसी ने साझा मंच से चुनाव लड़ने का फैसला किया था। फिलहाल विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के 64 विधायक हैं, जबकि उसकी सहयोगी पार्टियों के पास भी कुछ सीटें हैं। विपक्ष में कांग्रेस के 26 विधायक हैं।