क्या 2026 में बिक जाएगी RCB? IPL के पूर्व अधिकारी ने की घोषणा

RCB प्रबंधन की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दावा किया गया कि वे अभी RCB को नहीं बेच रहे हैं। लेकिन अब इस सुगबुगाहट को एक बार फिर IPL के पूर्व अधिकारी ललित मोदी ने हवा दे दी है।

By Nabin Pal, Posted By : Moumita Bhattacharya

Oct 01, 2025 13:45 IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 18 सालों बाद IPL की ट्रॉफी अपने नाम किया है। इस जीत के बाद ही एक रिपोर्ट सामने आयी जिसमें दावा किया गया कि RCB को बेच दिया जाएगा। हालांकि RCB प्रबंधन की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दावा किया गया कि वे अभी RCB को नहीं बेच रहे हैं। लेकिन अब इस सुगबुगाहट को एक बार फिर IPL के पूर्व अधिकारी ललित मोदी ने हवा दे दी है।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर उन्होंने दावा किया है कि RCB के मालिक डियाजिओ RCB को बेचने के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि इस बारे में डियाजिओ की ओर से स्पष्ट कुछ भी नहीं कहा गया है। लेकिन एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि वर्तमान में वे 17 हजार 753 करोड़ में IPL की इस टीम को बेचना चाहते हैं।

इस बारे में ललित मोदी ने कहा कि पिछले लंबे समय से ही RCB को बेचने की चर्चाएं हो रही हैं। अतीत में भले ही उन्होंने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया था लेकिन इस बार मालिकों ने इसे बेचने का फैसला ले लिया है। उन्होंने दावा किया कि IPL जितने के बाद RCB का फैन बेस पहले के मुकाबले जरूर बढ़ा हो और उसके साथ ही कीमत भी। उन्होंने दावा किया कि विश्व का एक ग्लोबल फंड IPL में निवेश करना चाहता है।

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में फिलहाल RCB ऐसी परिस्थिति में है। बाद में RCB को खरीदने जैसा इससे अच्छा मौका फिर नहीं आएगा। अगर RCB बिकती है तो वह रिकॉर्ड कीमत पर ही बिकेगी। डियाजिओ ने जितनी कीमत मांगी है, उससे कहीं ज्यादा कीमत पर RCB बिक सकती है।

बता दें, वर्तमान में RCB के कप्तान विराट कोहली हैं। सोशल मीडिया पर भी RCB काफी लोकप्रिय है। IPL में विजय माल्या के हाथों शुरू हुआ RCB एकमात्र ऐसा फ्रेंचाइजी है, जिसने मात्र 1 बार ही ट्रॉफी जीती है लेकिन इसकी लोकप्रियता और कीमत काफी अधिक है।

Articles you may like: