30 सितम्बर को भारत आएंगे बोल्ट

मुंबई के फुटबॉल मैच में होंगे शामिल दो दिवसीय कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में प्रदर्शनी फुटबॉल मैच को चुना गया है

By Posted by: लखन भारती

Sep 25, 2025 13:48 IST

मुंबई: ओलंपिक्स में आठ सोनापत्र धारक किंवदंती स्प्रिंटर्स उसेन बोल्ट 30 सितम्बर को भारत आ रहे हैं। एक अक्टूबर को वह बोल्ट एक प्रदर्शनी फुटबॉल मैच में भी भाग लेंगे।


पुमा इंडिया कंपनी इसकी आयोजक है। कंपनी ने दो दिनों के कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में प्रदर्शनी फुटबॉल मैच को चुना है। बेंगलुरु एफसी बनाम मुंबई सिटी के बीच इस मैच में बोल्ट दोनों टीमों के लिए दो हाफ में खेलेंगे।

पुमा इंडिया के प्रबंध निदेशक कार्तिक बालागोपन ने बताया कि इस मैच के लिए टिकट उपलब्ध होंगे। इसलिए सभी को देखने का अवसर नहीं मिलेगा।


उन्होंने कहा, 'भारत के युवा समाज के बीच फुटबॉल बेहद लोकप्रिय खेल है। इसलिए हम अपने त्योहार पर फुटबॉल मैच में बोल्ट को लाकर इसे मनाने जा रहे हैं।

'एथलेटिक्स के अलावा बोल्ट का पसंदीदा खेल फुटबॉल है। इससे पहले भी वह कई बार फुटबॉल मैच खेल चुके हैं लेकिन भारत में फुटबॉल बूट पहनकर 39 वर्षीय इस बड़े सितारे का उतरना यह पहली बार है।

Prev Article
भारत को हराने के लिए तैयार, मैच से पहले बांग्लादेश की हुंकार
Next Article
विनीसियस के जोड़े गोल, बियारीअल को हराकर रियल ने दर्ज की जीत

Articles you may like: