टीम गठन में गलती, एशिया कप से पहले अगरकर को गेल का संदेश

By सौम्यदीप दे

Sep 22, 2025 07:29 IST

एई समय, नयी दिल्ली : लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भारतीय राष्ट्रीय टीम में जगह पाना अब निश्चित नहीं है। एशिया कप की टीम में श्रेयस अय्यर का जगह न पाना ही इसका प्रमाण है, इसलिए युवा क्रिकेटर सरफराज खान न भारतीय टीम में वापसी के लिए 'वेटलॉस जर्नी' में नाम लिखवाया हैे। अपने मोटे शरीर के कारण वे कई बार ट्रोल का शिकार हुए हैं, इसलिए उन्होंने कड़ी मेहनत, व्यायाम और डाइट का पालन करके 17 किलो वजन कम कर लिया है।

उन्हें देखकर अब पहचानना मुश्किल है। हालांकि क्रिस गेल का कहना है कि वजन के कारण सरफराज को टीम से बाहर करना तार्किक नहीं है। इस बारे में भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर का उन्होंने एक संदेश में इस ओर ध्यान दिलाया है।


हाल ही में एक पॉडकास्ट में पूर्व कैरिबियाई क्रिकेटर ने इस बारे में मुंह खोला है । गेल ने कहा कि अपनी क्षमता साबित करने के लिए सरफराज को वजन कम करने की कोई जरूरत नहीं है। भारत की टेस्ट टीम में इस 27 वर्षीय क्रिकेटर को अवश्य ही जगह मिलनी चाहिए। टेस्ट टीम मे सरफराज को होना चाहिए। पहली एकादश में नहीं तो कम से कम स्क्वाड में उन्हें रखना चाहिए। उन्हें घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक के बाद भी बाहर कर दिया गया। मैंने कुछ दिन पहले देखा कि उन्होंने वजन कम कर लिया है लेकिन टीम में जगह पाने से वजन का कोई संबंध नहीं है।


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय स्क्वाड में होने के बावजूद सरफराज को किसी मैच में मौका नहीं मिला। चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे पर भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया । गेल को यह पसंद नहीं आया। उन्होंने बताया कि घरेलू क्रिकेट में सरफराज ने तिहरा शतक बनाया है। यह कभी भी उनके खिलाफ इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। भारत में बहुत से प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं लेकिन सरफराज को मौका दिया जाना चाहिए।'


एशिया कप खत्म होने के बाद भारत घरेलू मैदान पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेलेगा । उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज है। अब देखना है उन दोनों सीरीज में सरफराज को बुलावा मिलता है या नहीं।

Prev Article
बंदर ने काटकर 1 किलो मांस निकाल लिया, इसलिए बाएं हाथ का वजन कमः रिंकू सिंह

Articles you may like: