लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में गुरुवार को एक तेंदुए के हमले में 22 वर्षीय आदिवासी महिला की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार मृतक महिला थारू जनजाति से संबंधित थी और वह जलावन लकड़ी इकट्ठा करने के लिए सोहेलवा वन क्षेत्र गई थी।
यह घटना वन क्षेत्र के भांभर रेंज में हुई। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) गौरव गर्ग ने बताया कि पचपेड़वा क्षेत्र के विश्वापुर कोडर गांव की रहने वाली कमला देवी महिलाओं के एक समूह के साथ जंगल में लकड़ी चुनने गई थी। इसी दौरान अचानक एक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया।
तेंदुए के हमले के बाद अन्य महिलाएं जान बचाकर गांव लौट आईं और ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और महिला का शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
DFO ने बताया कि तेंदुए की तलाश के लिए वन विभाग की तीन टीमें तैनात की गई हैं। हमले वाले इलाके और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैप कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी विपिन जैन ने कहा कि वन विभाग को इलाके में पिंजरे लगाकर तेंदुए को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है और रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को अनुग्रह राशि (मुआवजा) प्रदान की जाएगी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को भविष्य में वन्यजीव हमलों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए हैं। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल में जाने से बचें और किसी भी जंगली जानवर के दिखने पर तुरंत प्रशासन या वन विभाग को सूचना दे।