शारजाहःआगामी सीजन के IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये खर्च कर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया। यह फैसला कई लोगों को पसंद नहीं आया। हाल ही में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बार-बार हुई हिंसक घटनाओं के कारण यह विवाद और गहरा गया है। कई लोगों का दावा है कि मुस्ताफिजुर को IPL में खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
इसी बीच नाइट राइडर्स को हार का सामना करना पड़ा बांग्लादेश के अनुभवी क्रिकेटर साकिब अल हसन के हाथों। ILT20 लीग के सेमीफाइनल में अबू धाबी नाइट राइडर्स को हराकर MI एमिरेट्स ट्रॉफी जीतने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ गया।
ILT20 लीग के फाइनल में MI एमिरेट्स
साकिब अल हसन ने लंबे समय तक IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला है। हालांकि 2026 के IPL मिनी नीलाम में उन्हें कोई टीम नहीं मिली। उसी नाइट राइडर्स के खिलाफ इस बार साकिब ने शानदार प्रदर्शन किया। ILT20 लीग के सेमीफाइनल में MI एमिरेट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन अल्लाह गजनफर और मोहम्मद रोहिद की कसी हुई गेंदबाजी के सामने अबू धाबी नाइट राइडर्स 120 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी।
नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी रही नाकाम
ओपनिंग में उतरे एलेक्स हेल्स ने 29 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे बल्लेबाजों से कोई खास सहयोग नहीं मिला। लियाम लिविंगस्टोन सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। आंद्रे रसेल (3) और सुनील नारीन (4) भी पूरी तरह असफल रहे। केवल अलिशान शराफू ने संघर्षपूर्ण पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों में 50 रन बनाए। अल्लाह गजनफर ने अकेले तीन विकेट झटके। मोहम्मद रोहिद और फजलहक फीरूकी को दो-दो विकेट मिले। विकेट न लेने के बावजूद साकिब ने चार ओवर में सिर्फ 20 रन दिए।
बल्ले से टॉम–साकिब का दबदबा
121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए MI के दोनों ओपनर जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बैंटन ने बाकी काम आसान बना दिया। उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए। साकिब ने उनका बेहतरीन साथ दिया। साकिब ने 24 गेंदों में 38 रन की तूफानी पारी खेली और आउट हुए। MI एमिरेट्स ने 16.1 ओवर में तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया।