जयपुरः फिलहाल भारत के युवा तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता है। आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय पेस आक्रमण के प्रमुख चेहरों में से एक अर्शदीप होंगे। इस फॉर्मेट में भारतीय तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट भी उन्हीं के नाम हैं। अब विश्व कप से पहले अर्शदीप बेहतरीन फॉर्म में नजर आए। घरेलू क्रिकेट में पंजाब की ओर से खेलते हुए उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया।
विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अकेले ही पांच विकेट झटके। अर्शदीप की घातक गेंदबाजी के सामने सिक्किम की पूरी टीम महज 75 रन पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रभसिमरन सिंह के तूफानी अर्धशतक की बदौलत पंजाब ने आसानी से जीत दर्ज की।
गेंद से अर्शदीप का दबदबा
इस मैच में पंजाब की ओर से शुभमन गिल नहीं खेले लेकिन अर्शदीप सिंह ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी। टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान प्रभसिमरन सिंह ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो पूरी तरह सही साबित हुआ। दूसरे ओवर में ही सुखदीप बाजवा ने सिक्किम के दोनों ओपनरों को पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद अर्शदीप ने पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली और सिक्किम के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। उन्होंने एक-एक कर प्राणेश (8), क्रांति कुमार (6) और पालजोर (13) को आउट किया। अंत में लगातार दो ओवरों में कप्तान ली योंग लेपचा (0) और अंकुर (2) को भी चलता किया।
पारी के अंत में अर्शदीप का गेंदबाजी आंकड़ा रहा-10 ओवर, 34 रन देकर 5 विकेट जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था। लिस्ट A क्रिकेट में यह तीसरी बार था जब उन्होंने एक पारी में पांच विकेट लिए। टी20 विश्व कप से पहले अर्शदीप का यह शानदार फॉर्म भारतीय टीम प्रबंधन के लिए बड़ी राहत है।
प्रभसिमरन सिंह का शानदार अर्धशतक
सिक्किम की टीम 22.2 ओवर में सिर्फ 75 रन पर ऑलआउट हो गई। 76 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की ओपनिंग जोड़ी ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। प्रभसिमरन सिंह ने 26 गेंदों में नाबाद 53 रन की विस्फोटक पारी खेली उनका स्ट्राइक रेट लगभग 204 रहा। दूसरे ओपनर हरनूर सिंह ने 13 गेंदों में 22 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया। पंजाब ने 6.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए मुकाबला जीत लिया।