क्या वनडे टीम में मोहम्मद शमी की वापसी होगी ? दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम में रहते हुए भी मौका न पाने वाले ऋषभ पंत को क्या दोबारा बुलाया जाएगा? या फिर दूसरे विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन को चुना जाएगा? मोहम्मद सिराज का भविष्य क्या होगा? क्या फिट होकर श्रेयस अय्यर टीम में लौटेंगे? शानदार फॉर्म में चल रहे सरफराज खान की किस्मत क्या खुलेगी ?
इन तमाम सवालों के बीच आज शनिवार को राष्ट्रीय चयनकर्ता न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम चुनने बैठेंगे। यह तय है कि कप्तान के रूप में शुभमन गिल टीम में वापसी करेंगे। बल्लेबाजो में रोहित शर्मा और विराट कोहली तो रहेंगे ही, तीसरे ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल के खेलने की संभावना है। श्रेयस अय्यर को अगर फिटनेस सर्टिफिकेट मिल जाता है तो वे उपकप्तान के रूप में जरूर लौटेंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो केएल राहुल ही उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा बल्लेबाजों में टीम में जगह पाने के दावेदार हैं- रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान।
अगर केएल राहुल पहले विकेटकीपर होते हैं तो दूसरे विकेटकीपर की दौड़ में ऋषभ पंत और ईशान किशन हैं। टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत को मौका मिलना चाहिए, ऐसा कई लोग मानते हैं। हालांकि सब कुछ चयनकर्ताओं की राय और टीम मैनेजमेंट की योजना पर निर्भर करेगा।
आगे टी20 विश्व कप को देखते हुए इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा रहा है। हालांकि वे टी20 सीरीज में खेलेंगे। अब सवाल यह है कि बुमराह और हार्दिक की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी आक्रमण कैसा होगा ? 15 सदस्यीय टीम में चार तेज गेंदबाजों के होने की उम्मीद है। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा का चयन लगभग तय है जबकि शमी और सिराज में से किसी एक को मौका मिल सकता है अगर शमी को वापस बुलाया जाता है तो वे पिछले साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद फिर से टीम में लौटेंगे। हार्दिक की अनुपस्थिति में सीम बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में नितीश कुमार रेड्डी सबसे आगे हैं।
स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के रहने की संभावना है साथ ही कुलदीप यादव का चयन तय माना जा रहा है। अक्षर पटेल का नाम भी टीम में शामिल होने के लिए चर्चा में है।