🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

मुस्ताफिजुर को स्क्वॉड से रिलीज करने का निर्देश, BCCI का KKR को स्पष्ट संदेश

बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान के IPL में खेलने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।

By सौम्यदीप दे, Posted by: रजनीश प्रसाद

Jan 03, 2026 12:39 IST

मुम्बईः आगामी IPL में बांग्लादेश के क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान की भागीदारी को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा था। 2026 के IPL मिनी नीलाम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बांग्लादेशी तेज गेंदबाज को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बार-बार हुई हिंसक घटनाओं के बाद कई लोगों ने मांग की थी कि मुस्ताफिजुर को IPL में खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इस मुद्दे पर कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक शाहरुख खान भी आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे।

अब इस पूरे मामले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्रतिक्रिया दी है। बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि KKR को मुस्ताफिजुर को अपनी टीम से बाहर करने का निर्देश दिया गया है।

हाल ही में ANI को दिए एक इंटरव्यू में देवजीत सैकिया ने कहा कि हाल की घटनाओं को देखते हुए BCCI की ओर से KKR को निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्क्वॉड से बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करें। यदि KKR इस खिलाड़ी के स्थान पर किसी और को टीम में शामिल करना चाहता है, तो BCCI की ओर से इसकी अनुमति दी जाएगी।

मुस्ताफिजुर 2026 के IPL में खेलने वाले एकमात्र बांग्लादेशी क्रिकेटर होने वाले थे लेकिन उन्हें खरीदे जाने के कुछ ही दिनों बाद बांग्लादेश की स्थिति बदल गई। एक छात्र नेता की मौत के बाद देश में हालात तनावपूर्ण हो गए। प्रदर्शनकारियों को कई मुद्दों पर भारत के खिलाफ नारे लगाते हुए देखा गया।

इसके बाद भारत की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की ओर से मुस्ताफिज़ुर रहमान को KKR स्क्वॉड से हटाने की मांग उठी। उनका सवाल था कि जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय को लगातार हाशिये पर धकेला जा रहा है तब BCCI किस आधार पर उस देश के क्रिकेटर को IPL में खेलने की अनुमति दे रहा है। अंततः भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस पूरे मामले पर अटकलों को विराम लगा दिया।

मुस्ताफिजुर को रिलीज करने से दबाव में KKR ?

IPL में मुस्ताफिजुर का रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 60 मैचों में 65 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 8.13 रही है। उन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL में डेब्यू किया था। इसके बाद वे मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं।

आगामी IPL में माथीशा पथिराना के साथ मुस्ताफिजुर को ध्यान में रखकर ही KKR ने अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत किया था। ऐसे में इस पेसर को छोड़ना टीम के लिए कुछ हद तक मुश्किल बन सकता है। अब देखना होगा कि शाहरुख खान की टीम उनके विकल्प के तौर पर किस खिलाड़ी को शामिल करती है।

Prev Article
नारीन रहे नाकाम, साकिब की धाक से नाइट राइडर्स को हराकर MI फाइनल में
Next Article
रोहित को पछाड़ा, विराट के रिकॉर्ड की बराबरी की, शानदार शतक से रिकॉर्ड बुक में वार्नर

Articles you may like: