पणजीः गोवा के अरपोरा स्थित एक रेस्तरां-कम-क्लब में रविवार आधी रात हुए भीषण अग्निकांड में 23 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार हादसे के तुरंत बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि प्रशासन पूरी रात आग पर काबू पाने और लोगों को बाहर निकालने में जुटा रहा।
कैसे घटी घटनाः पुलिस के मुताबिक रात 12:04 बजे कंट्रोल रूम को आग की सूचना मिली। डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है और सभी शव निकाल लिए गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कई मौतें दम घुटने से हुईं क्योंकि लोग बेसमेंट की ओर भागे थे। कुछ स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें एक तेज धमाके की आवाज़ सुनाई दी, जिसके बाद आग फैलती नज़र आई।
पीड़ितों में 3 महिलाएं, 3 या 4 पर्यटकः मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि मृतकों में अधिकांश क्लब के किचन कर्मचारी थे, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। मृतकों में तीन से चार पर्यटक भी थे। घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे सावंत ने पत्रकारों को बताया कि 23 मृतकों में से तीन की मौत जलने से हुई, जबकि बाकी की मौत दम घुटने से हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नाइटक्लब ने अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया था। आग रविवार आधी रात के बाद अरपोरा गाँव में स्थित Birch by Romeo Lane नामक लोकप्रिय पार्टी स्थल पर लगी। यह स्थल राजधानी पणजी से लगभग 25 किमी दूर है और पिछले वर्ष खुला था।
सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से लगी आगः गोवा के पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने पीटीआई को बताया कि आग सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से लगी। स्थानीय भाजपा विधायक माइकल लोबो ने कहा कि ऐसे हादसे दोबारा न हों, इसके लिए सभी क्लबों का फायर सेफ्टी ऑडिट किया जाएगा। कलंगुट पंचायत सोमवार को सभी नाइटक्लबों को नोटिस जारी करेगी और अग्नि सुरक्षा अनुमति प्रस्तुत करने को कहेगी। जिन क्लबों के पास आवश्यक अनुमतियां नहीं होंगी, उनके लाइसेंस रद्द किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने जताया दुखः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर गोवा की यह घटना बहुत पीड़ादायक है। उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि स्थिति को लेकर मैंने मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से बात की है। राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजन को दो दो लाख रुपये अनुकम्पा राशि देने की घोषणा की है।